जिस धरती माँ की गोंद में लोट-पोट कर पी सी एफ के चेयरमैन आदित्य यादव बड़े हुए हैं, उसका श्रृंगार करके उस धरती माँ का कर्ज उतारेंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे ठीक 11 बजे आलमबाग़ स्थित आदर्श नगर पार्क पहुंचेगें, और वहां आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से शामिल होंगे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगो के मौजूद होने की संभावना है. पीसीएफ अध्यक्ष आदित्य यादव को बचपन से ही पेड़ पौधों से बेहद लगाव रहा है. आदित्य यादव इसे हर इन्सान का कर्ज मानते हैं. उनका मानना है कि यदि हम धरती माता के इस कर्ज को नहीं चुकायेंगे, तो एक दिन ऐसा आएगा कि सृष्टि पर जीवन का ही संकट पैदा हो जाएगा. इस अवसर पर भी वहां उपस्थित लोगों को पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे.
प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र या
Your email address will not be published. Required fields are marked *
StateNewsLive.com - 2015-2019 - Designed & Developed by Sysarchy Inc.