गोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज बच्चों की मौत के बाद मचे बवाल को सरकार की नाकामी छिपाते हुए मामले को दूसरा रंग देकर उस वक्त इंसानित की मिसाल बने डॉ. कफील अहमद खान पर आरोप मढ़ दिए गए लेकिन आखिर सच सामने आ ही गया। उन पर लगे सभी आरोप गलत साबित हुए हैं।
बता दें कि डॉ. कफील पर भ्रष्टाचार और प्राइवेट अस्पताल चलाने के आरोग लगाए गए थे जो कि जांच में गलत साबित हुए। गोरखपुर अस्पताल में बच्चों की मौत कांड में बजाए सरकार की जवाबदेही के डॉ. कफील को बदनाम करने का सोशल मीडिया पर एक धड़े ने कैंपेन चलाया।
डॉ. कफील वो इंसान थे जिस वक्त ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चे दम तोड़ रहे थे उस वक्त उन्होंने रात दिन एक करके ऑक्सीजन का इंतजाम कर कई बच्चों की जान बचाई थी लेकिन बाद में उन्हें 9 बच्चों की मौत का जिम्मेदार बना कर दिया गया लेकिन जांच में वे पूरी तरह निर्दोष साबित हुए हैं। जाँच कर रहे अभिषेक सिंह ने कहा कि, ‘ऐसा कोई सुबूत मिलता नहीं जिससे उनपर लगाये गए इल्जाम को सही ठहरा जा सके इसलिए उनके खिलाफ कोई मामला बनता ही नहीं है।’
Your email address will not be published. Required fields are marked *
StateNewsLive.com - 2015-2016 - Designed & Developed by Sysarchy Inc.