बागपथः उत्तर प्रदेश के बागपत में तीन मौलवियों की ट्रेन में किसी बात को लेकर पिटायी कर दी गई। जब उन्होनें विरोध किया तो चलती ट्रेन से बहार फेक दिया। मौलवी दिल्ली से बागपत जा रहे थे। जब इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई तो पुलिस हरकत में आयी। और ऐसो ने तत्काल जांच कमेटी बनायी। व 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकक्दमा दर्ज कर लिया। मामला जीआरपी का होने के कारण पेच फसा हुआ है। लेकिन पुलिस हरत में है कि किसी ने माहौल खराब करने के लिए तो नही । ये हरकत की है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
StateNewsLive.com - 2015-2019 - Designed & Developed by Sysarchy Inc.