नई दिल्ली। आपने क्रिकेट जगत दुनिया के अजीबो गरीब एक्शन वाले एक से एक गेंदबाज देखे होंगे, लेकिन इस गेंदबाज के एक्शन को देख कर अापकी आंखे फटी रह जाएंगी। जी हां अजीबो गरीब एक्शन वाले बॉलर के लिए मशहूर रही श्रीलंकाई टीम ने दुनिया के सामने एक और बॉलर उतारा है जिसके एक्शन को देखकर अच्छा खासा बल्लेबाज भी परेशान हो जाएगा।
श्रीलंका का यह गेंदबाज एक स्पिनर बॉलर है। इस गेंदबाज ने अपने अजीबो गरीब एक्शन से बल्लेबाजों को खासा परेशान कर रखा है। इसका नाम केविन कोथिगोड़ा है। बताया जा रहा है कि केविन का दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज पॉल एडम्स की तरह एक्शन है। फिल्हाल केविन श्रीलंका की ए टीम में खेल रहे हैं। बता दें कि शुरु में केविन को लेंथ को लेकर परेशानी थी लेकिन अब उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। फिल्हाल केविन अंडर 19 टीम में खेल रहे हैं।
देखें वीडियो
#Lka #Cricket | Kevin Koththigoda's unorthodox bowling action. @PaulAdams39 @OfficialSLC @ICC @CricketAus @IslandCricket @ThePapareSports @MahindaCollege https://t.co/rQqBtCRKni — Damith Weerasinghe (@Damith1994) November 13, 2017
#Lka #Cricket | Kevin Koththigoda's unorthodox bowling action. @PaulAdams39 @OfficialSLC @ICC @CricketAus @IslandCricket @ThePapareSports @MahindaCollege https://t.co/rQqBtCRKni
— Damith Weerasinghe (@Damith1994) November 13, 2017
Your email address will not be published. Required fields are marked *
StateNewsLive.com - 2015-2019 - Designed & Developed by Sysarchy Inc.