नई दिल्ली : भारत की जानी-मानी आईटी कंपनी इनफ़ोसिस ने अपने अगले सीईओ और एमडी के रूप में सलिल एस पारेख को चुन लिया है. पारेख 2 जनवरी 2018 को इनफ़ोसिस में अपना कार्यभार संभाल लेंगे. उनका कार्यकाल 5 साल का होगा. विशाल सिक्का के इस्तीफा देने के बाद कंपनी के सीओओ यूबी प्रवीण सीईओ और एमडी का कार्यभाल संभाल रहे थे. सलिल एस पारेख इससे पहले कैपजेमिनी के ग्रुप एग्जीक्यूटिव बोर्ड के मेंबर थे, जिन्होने वहाँ से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 1 जनवरी 2018 से माना जायेगा. पारेख कैपजेमिनी से साथ वर्ष 2000 से जुड़े थे. कैपजेमिनी ग्रुप के चेयरमैन व सीईओ पॉल हर्मेलीन ने उनके इस्तीफे पर कहा है की कैपजेमिनी के साथ जुड़ने के लिए पारेख का मैं बहुत आभारी हु. पारेख ने मुख्य रूप से भारत और अमेरिका में ग्रुप के विकास में अहम् योगदान दिया है. पारेख के चयन पर इनफ़ोसिस बोर्ड के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने कहा, ” हम सलिल को इनफ़ोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में चुने जाने पर ख़ुशी महसूस कर रहे है. उनके पास आईटी उद्योग में करीब तीन दशक का वैश्विक अनुभव है. बोर्ड का मानना है की वह इस परिवर्तनकारी समय पर इनफ़ोसिस का नेतृत्तव करने के लिए सही व्यक्ति है. बोर्ड मुश्किल समय के दौरान प्रवीण की लीडरशिप के लिए भी आभारी है.”
Your email address will not be published. Required fields are marked *
StateNewsLive.com - 2015-2019 - Designed & Developed by Sysarchy Inc.