दक्षिण अफ्रीका : दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में बुधवार को उल्टा तिरंगा फहरा दिया गया. करीब दो घंटे तक ऐसा ही होता रहा. हैरानी की बात यह है कि भारतीय टीम या प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगी. बाद में पत्रकारों ने इस गलती को देखा तो उन्होंने तुरंत भारतीय प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद दक्षिणी प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद भारतीय तिरंगा सीधा फहराया गया. रिपोर्ट के अनुसार जिन कर्मचारियों को तिरंगा फहराने का कार्य दिया गया था उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि तिरंगे को कैसे फहराते हैं. दरअसल हर क्रिकेट मैच के पहले ही स्टेडियम में दोनों टीमों के राष्ट्रीय झंडों के अलावा मेजबान क्रिकेट बोर्ड का झंडा फहराया जाता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इस गलती से सबक लेते हुए चाहिए की बीसीसीआई अपने तरफ से जो सदस्य विदेशी दौरों पर भेजती है उन्हें ये बताया जाय की वे सबसे पहले मेजबान देश के अधिकारियों से मिल करके अपने देश के झंडे के बारे में बताये की उन्हें अपने देश का झंडा कैसे फहराना है क्योंकि मेजबान देश के कर्मचारियो को ये नहीं मालूम होता है की भारतीय तिरंगा झंडा किस तरफ से उल्टा है किस तरफ से सीधा.
Your email address will not be published. Required fields are marked *
StateNewsLive.com - 2015-2019 - Designed & Developed by Sysarchy Inc.