शीतल सरोहा
प्रेमी जोड़ों में सबसे लोकप्रिय और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर साकेत स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में 16 फरवरी से 31वें पर्यटन उद्यान उत्सव की शुरुआत हो गई है। यह उत्सव तीन दिन तक मनाया जाएगा। दिल्ली के प्रकृति प्रेमी और स्वच्छ वातावरण का नज़ारा देखने बड़ी तादात में लोग पर्यटन उधान उत्सव में पहुंच रहें हैं।
उत्सव का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम का विषय उधान बढ़ाओ, दिल्ली बचाओ है। एनडीएमसी, एसडीएमसी, इडीएमसी, डीजेबी, मानव रचना विधि नार्दन रेलवे आदि संस्थान पर्यटन उद्यान उत्सव में हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए डांस, संगीत, गज़ल, नाटक, और वर्कशॉप आदि रखे गए हैं। साथ ही बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता और जादू के कार्यक्रम भी शमिल है।
31वें पर्यटन उधान उत्सव में 31 श्रेणियों के पौधों के बीच प्रतियोगिता रखी गई है और पौधों से जुड़े उपकरण, उर्वरक गार्डन बाजार में बिक्री के लिए रखी है। गार्डन को कई अलग तरह के फूलों से बहुत ही लुभावने ढंग से सजाया गया है। गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में प्रवेश टिकट उत्सव के कारण बड़ा दी है। उत्सव में युवा, बच्चे और बुजुर्ग सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
StateNewsLive.com - 2015-2019 - Designed & Developed by Sysarchy Inc.